क्रिकेट जगत में वैसे इस बात की अटकलें लगातार लगाई जा रहीं हैं कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कैप्टन व महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से कब संन्यास लेंगे।
हालांकि इस बात का कोई जवाब अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्या कार्य करेंगे। भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने बांग्लादेश (Bangladesh) के विरूद्ध टी-20 सीरीज से ब्रेक लिया था, हालांकि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली अब 14 नवंबर से इंदौर में प्रारम्भ हो रही टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यही वजह है कि वे बचपन में स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हुआ करते थे। हालांकि कोहली अपनी फिटनेस काे लेकर बहुत ज्यादा संजीदा रहते हैं व इसीलिए उन्होंने स्ट्रीट फूड को अपनी डाइट से हटा दिया। में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर कैसे उन्हें भिन्न-भिन्न तरह के खाने की आदत पड़ गई थी। विराट कोहली ने इस बारे में कहा, ‘मैं बचपन से ही बहुत ज्यादा फूडी था। मुझे भिन्न-भिन्न तरह का खाना टेस्ट करना अच्छा लगता था। तब मैं बहुत ज्यादा जंक फूड खाता था। ‘