बिधूना/औरैया। फेसबुक पर बसपा सुप्रीमों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में एक जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। आरोप है कि बीते दिवस सौरभ ठाकुर नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक पर बसपा सुप्रीमों मायावती के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी की।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा के कार्यकर्ता द्वारा फेसबुक पर डाली गयी पोस्ट पर बसपा सुपीमों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में सहार द्वितीय क्षेत्र से बसपा के जिला पंचायत सदस्य अंशुल यादव उर्फ अर्पित ने कोतवाली बिधूना में क्षेत्र के ग्राम जागू कल्यानपुर निवासी सौरभ ठाकुर के विरूद्ध धारा 505 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो के विरुद्ध की गयी अपमान जनक टिप्पणी से बसपा कार्यकर्ता खासे आहत हैं और उनमें रोष व्याप्त है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर