Breaking News

Xiaomi ने पेश की NineBot इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का नया रेंज

दुनिया भर में एडवांस गैजेट व Smart Phone बनाने के लिए प्रसिद्ध चाइना की प्रमुख कंपनी Xiaomi की सहयोगी कंपनी NineBot ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नयी रेंज को पेश किया है. इसें E-series व C-series शामिल है. ये दोनों सीरीज भिन्न भिन्न बैटरी पै​क, तकनीकी व ड्राइविंग रेंज पर बेस्ड हैं. इसमें E-series हाई परफॉर्मेंस वाली रेंज है वहीं C-series लो परफॉर्मेंस वाली रेंज है.

Ninebot ने नए E-series को 5 भिन्न भिन्न वैरिएंट में पेश किय है, ये सभी स्कूटर अपने ड्राइविंग रेंज व स्पीड के अनुसार भिन्न हैं. इसका टॉप वैरिएंट E200P सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं बेस वर्जन E80C अधिकतम 51 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकती है व ये सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. इसमें कंपनी ने 1.2Kw की क्षमता का बैटरी इस्तेमाल किया है.

Ninebot E100 में कंपनी ने 1.8kw की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि 100 से 200 किलोमीटर तक की ड्राइविं रेंज प्रदान करता है. ये स्कूटर अधिकतम 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकती है. वहीं E125 में कंपनी ने 2.4kw की क्षमता का बैटरी पै​क प्रयोग किया है जो कि इस स्कूटर को 120 किलोमीटर से लेकर 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. ये आपकी ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है. ये स्कूटर अधिकतम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकती है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...