अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कंगना सोशल मीडिया के जरिए लगातार उद्धव ठाकरे पर हमले कर रही हैं। कंगना ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बावजूद शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दें कंगना ने शिवसेना को चुनौती दी थी कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं क्या उखाड़ लोगे। इसके जवाब में शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज छपे लेख में लिखा गया ‘उखाड़ दिया।’
उद्धव ठाकरे और कंगना के बीच शुरू हुई जुबानी जंग धीरे धीरे थाना पुलिस से होते हुए कोर्ट कचहरी की तरफ मुड़ता दिख रहा है। विक्रोली पुलिस में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि कंगना ने सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद पुलिस ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कंगना के मामले में अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से चर्चा करते हुए इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई है। राज्यपाल कोश्यारी जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।