Breaking News

पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूट मामले में CBI की कार्रवाई, सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

मणिपुर में पिछले साल तीन मई से जातीय हिंसा जारी है। इस हिंसा के दौरान कई बदमाशों ने पुलिस शस्त्रागार से हथियार और गोला-बारूद लूट लिए थे। इस मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने हाल ही में असम के गुवाहाटी में कामरूप (मेट्रो) में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष अपना आरोप पत्र दायर किया।

इन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए हैं उनका नाम लैशराम प्रेम सिंह, खुमकचम धीरेन उर्फ थापकपा, मोइरांगथेम आनंद सिंह, अथोकपम कजीत उर्फ किशोरजीत, लोकराकपम माइकल मंगंगाचा उर्फ माइकल, कोंथुआजम रोमोजीत मैतेई उर्फ रोमोजीत और कीशम जॉनसन उर्फ जॉनसन है।

यह है मामला
पिछले साल 3 अगस्त को भीड़ ने बिष्णुपुर के नारनसेना में दूसरी भारतीय रिजर्व बटालियन मुख्यालय के दो कमरों से 300 से अधिक हथियार, 19,800 राउंड गोला-बारूद और अन्य सामान लूट लिया था। चूराचांदपुर की ओर मार्च करने के लिए वहां भीड़ जमा हुई थी। यह लोग यहां जातीय संघर्ष में मारे गए अपने लोगों को सामूहिक रूप से दफनाने की योजना बना रहे थे।

About News Desk (P)

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...