Breaking News

आईटीआई अलीगंज में जनपद स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

  • रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 212 प्रशिक्षार्थियों को साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 15 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विभिन्न व्यवसायों से आई. टी. आई. उत्तीर्ण एवं फ्रेशर अभ्यर्थियों के लिए अशोक लेलैण्ड, उत्तराखण्ड एवं हैवेल इण्डिया लि. बड्डी हिमाचल प्रदेश के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन एस. सी. तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, द्वारा किया गया।


आर. एन. त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चौरसिया जी ने सम्भाला है तब से रोजगार मेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है, तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना को बढाने में निदेशक द्वारा विशेष रूचि लिया जा रहा है।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि कुल 2985 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे। जिसमें 845 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 603 प्रशिक्षार्थी लिखित परीक्षा में सफल हुये, कम्पनी द्वारा 212 प्रशिक्षार्थियों को साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में एस. पी. निगम कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कनोजिया, सतीश कुमार, बैजनाथ, प्रदीप कुमार, रामकुमार एवं अजय कुमार का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

जोन 6 में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से कूड़ा बीन रहे सफाई कर्मचारियों पर एक्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के जोनल अधिकारी मनोज यादव (Zonal Officer Manoj ...