Breaking News

अगले साल जनवरी से उत्तराखंड में शुरू होगी जनगणना, डिजिटल मोड में भी कराई जाएगी

उत्तराखंड में जनगणना अगले साल यानी 2023 में जनवरी में शुरू हो सकती है। हलाकि जनगणना 2021 की शुरुआत अप्रैल 2020 से होनी थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था। भारत के महापंजीयक कार्यालय से फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

पहले देश भर में दो चरणों में जनगणना होनी थी।इस साल भी जनगणना शुरू नहीं हो पाई। अब नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर आदि मंगाने की कार्रवाई भी चल रही है।

पहले चरण के तहत अप्रैल से सितंबर 2020 के दौरान घरों की सूची तैयार की जानी थी। दूसरे चरण में 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक #जनगणना होनी थी, लेकिन मार्च 2020 में लॉकडाउन की वजह से कोविड की वजह से जनगणना की प्रक्रिया भी टाल दी गई।महापंजीयक कार्यालय ने फिर से जनगणना के लिए फ्रीजिंग की तारीख 31 दिसंबर 2021 तय की थी, लेकिन इस साल भी जनगणना शुरू नहीं हो सकी. अब नए सिरे से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...