Breaking News

रंग घर और चिड़ियाघर के लिए केंद्र ने फंड को दी मंजूरी, बदलेगी तस्वीर

असम के दो प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के अब दिन बदलने वाले हैं। इनके विकास के लिए केंद्र सरकार ने फंज जारी किया है। केंद्र सरकार ने इन दोनों पर्यटन स्थलों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। पर्यटन स्थल रंग घर और राज्य चिड़ियाघर कम बॉटनिकल गार्डन को राज्य के पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता के तहत बढ़ावा मिला है। असम के पर्यटन क्षेत्र को भारी बढ़ावा मिलने के बाद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस मंजूरी केलिए आभार व्यक्त किया।

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, वापस लिया राज्य वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये देने का आदेश

रंग घर और चिड़ियाघर के लिए केंद्र ने फंड को दी मंजूरी, बदलेगी तस्वीर

अपने आधिकारिक एक हैंडल पर मुख्यमंत्री हिमंत ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने असम के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों – रंग घर और राज्य चिड़ियाघर के विकास के लिए करीब 200 करोड़ की मंजूरी दी है, जो कि राज्यों के लिए पूंजी निवेश के तहत विशेष सहायता के रूप में है।

गुवाहाटी स्थित असम राज्य चिड़ियाघर कम बॉटनिकल गार्डन को 97.12 करोड़ रुपये की सहायता मिली, जबकि शिवसागर में रंग घर के सौंदर्यीकरण के लिए 94.76 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री सरमा ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।

Please watch this video also

यह है रंग घर का महत्व

रंग घर असम के शिव सागर जिले में स्थित है। यह एक दो मंजिला इमारत है। इस इमारत का एक समृद्ध इतिहास है और अहोम राजाओं शासनकाल के दौरान एक शाही खेल मंडप के रूप में कार्य करता था। यह एम्फीथिएटर असम ट्रंक रोड के किनारे शिवसागर शहर के केंद्र से तीन किलोमीटर दूर स्थित है। रंग घर को एशिया के सबसे प्राचीन एम्फीथिएटर्स में से एक माना जाता है जो समय के साथ जीवित रहने में कामयाब रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

बरेली में प्रवीण तोगड़िया ने फिर दोहराया बयान, चींटी-हाथी का जिक्र कर कह दी ये बात

बरेली:  अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से महाकुंभ में प्रतिदिन ...