बिधूना। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज नगर पंचायत बिधूना के चेयरमैन अमित कुमार उर्फ ललतू बाथम के नेतृत्व में अमृत महोत्सव कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई वहीं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
बिधूना नगर पंचायत द्वारा आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। नगर पंचायत कार्यालय को आज दुल्हन की तरह सजाया गया। आज जहां कस्बे के सभी मार्गों पर चूने का छिड़काव किया गया , वहीं एक अभियान चलाकर पूरे कस्बे में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के रणबांगुरों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई।
बिधूना नगर पंचायत के चेयरमैन अमित कुमार उर्फ ललतू बाथम ने सर्वप्रथम भगत सिंह चौराहे पर पहुंचकर उनकी अपना पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में नमन किया। तत्पश्चात चेयरमैन ने अंबेडकर चौराहे पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया। इसके पश्चात चेयरमैन ने लोहिया पार्क पहुंचकर डा राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की राजनीति की दिशा बदल देने के लिए उन्हें याद किया।
तत्पश्चात नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन अमित कुमार उर्फ लललू बाथम ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी , बिधूना नगर पंचायत उन्हें कोटि-कोटि नमन करती है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे आदर्श हैं। उनके पद चिन्हों पर चलकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निषाद मधुरमय ने कहा कि आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ पर हमें मनन करना होगा कि हम शहीदों के सपनों को कितना पूरा कर सके हैं ? उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया था लेकिन आज लोग अपनी गली में भी झाड़ू लगाना अपनी तौहीन समझते हैं ? उन्होंने कहा कि कोई चीज खाकर सड़क पर छिलके और खाली रैपर फेंकना एक एक फैशन सा बन गया है ? यदि हम इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो हमारा कस्बा हमेशा साफ सुथरा रहेगा।
नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ पर हम सभी लोग संकल्प लें कि अपनी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बिधूना शहीदों के सपनों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। बहुत जल्द हम औरैया जनपद की सर्वश्रेष्ठ नगर पंचायत का दर्जा हासिल करेंगे। इस मौके पर सेनानी परिवार के चंद्रशेखर गुप्ता एवं अतुल सोनी व पूर्व प्रधान राजेश यादव , सभासद नूर मोहम्मद , कप्तान सभासद , नगर पंचायत कर्मचारी मनोज कुमार के साथ साथ बड़ी संख्या में कस्बा वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर