Breaking News

घर पर स्ट्रीट साइड पानी पूरी बनाने के लिए देखे यह विधि

आवश्यक सामग्री
आटा(Flour): 200 ग्राम
सूजी(Semolina): 50 ग्राम
बेकिंग पाउडर(Beking powder): 1/2 छोटी चम्मच
गरम पानी(Hot Water): 1 कप
तेल(Oil): तलने के लिए


बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक बड़े कटोरे में आटा और सूजी को ले ले |फिर उसमे बेकिंग पाउडर को डालकर मिला ले |
2. फिट उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर शाने |
3. फिर उसे 10-15 मिनट के लिए ढक कर छोड़ दे |
4. 15 मिनट बाद उसे फिर से 2 से 3 मिनट तक शान ले | और फिर उसका छोटा छोटा लोई बना ले |
5. फिर चकले (जिसपे आप रोटी बेलते है) पे थोड़ा सा तेल लगा दे |
6. फिर एक लोई लेकर उसे पूरी से थोड़ा मोटा बेल ले और उसे किसी कटर (या किसी डिब्बे के पूरी के आकर का ढक्कन या किसी छोटी कटोरी ) से काट ले |
7. और बचे हुए भाग को हटा दे | (हम दूसरी लोई में मिला कर फिर से बेलेंगे)
8. अगर आपकी पूरी की साइज छोटी लग रही है तो आप उसे थोड़ा मोटा काट ले और फिर उसे एक एक करके थोड़ा चौला कर दे |
9. अब गैस को तेल को पूरा गरम कर ले और उसमे पूरी को डाले |
10. और पूरी गोल्डन ब्रॉउन हो जाने पे उसे निकाल ले |
11. और हमारी फूली हुई और क्रिस्पी पूरी बनकर तैयार हो गयी है |

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...