भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाना है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया था. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे कुलदीप यावद जिन्होंने दूसरे मुकाबले में अपने करियर की हैट्रीक ली थी. वहीं कुलदीप यादव तीसरे मुकाबले में जैसे ही एक विकेट लेते हैं वो एक खास मुकाम अपने नाम कर लेंगे.
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वनडे मुकाबले में अभी तक 99 विकेट चंटकाए है. ऐसे में अगर वेस्टइंडीद के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अगर एक और विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वो वनडे मैचों में विकटों का शतक लगा देंगे.
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए कुल 55 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 99 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए खेलेते हुए अभी तक क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में विकटों का शतक नहीं लगाया है अगर वो रविवार को कटक में होने वाले मुकाबले में विकटों का शतक लगाते हैं तो उनके लिए यह लम्हा काफी खाख होगा.