Breaking News

कच्चे केले की इतनी स्वादिष्ट सब्जी कभी नहीं खाई होगी आपने

आवश्यक सामग्री
केला(Row Banana) – 5 कटा हुआ
तेल(Oil)- 100 ग्राम
जीरा(Cunin): 1 चम्मच
हींग(Asafoetida)- 1/4 चम्मच


अजवाइन (Ajwain)-1 चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट (Ginger garlic pest) – 2 चम्मच
कटा हुआ प्याज (chopped Onion)- 2
धनिया पत्ता(Coriander Leaf)- 50 ग्राम
हल्दी पाउडर (Coriander powder)- 1 चम्मच
धनिया पाउडर (Coriander powder)- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर(Red chili powder) – 1 चम्मच
दही(Curd) – 50 ग्राम
टमाटर(Tomato puree)- 1/2 कप
नमक(Salt)- स्वाद अनुसार
गरम मसाला(Garam masala)- 1 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले गैस पे कढ़ाई रखे और उसमे थोड़ा सा तेल डाल कर केले को फ्राई कर ले |
2. जब केला भयंकर भूरी हो जाये तो उसे निकाल ले |
3. उसी कढ़ाई में बचे हुए तेल को डाल दे |
4. और उसके बाद जीरा, अजवाइन और हींग डालकर उसे थोड़ी देर पकाये |अदरक लहसन पेस्ट और प्याज डाल दे और उसे थोड़ी देर तक भुने |
5. उसके बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर उसे मिलाये |
6. फिर दही डाल कर मिला दे |
7. अब उसमे टमाटर प्यूरी डालकर 2-3 मिंनट तक भून ले l
8. फिर उसमे भुना हुआ केला डाल कर मिलाये |
9. फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डाल दे और स्वाद अनुशार नमक डाल दे और उसे 5-7 मिनट तक पकाये |
10. फिर उसमे धनिया पत्ता और गरम मशाला को डाल ले और गैस को बंद कर दे |
11. फिर उसे किसी भी सर्विंग कटोरे में निकाल ले और हमारी कच्चे केले की सब्जी बनकर तैयार हो गयी है |

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...