पिछले कुछ दिनों से चारधाम यात्रा को खोलने ( Char Dham Yatra Start ) को लेकर संशय बना हुआ था। सरकार ने खोल दी फिर बंद कर दी गई। इसके बाद भी नैनीतील हाइकोर्ट में इस फैसले पर बातचीत हो रही थी।
इस साल बरसात से पहले ही भारी बारिश ने जगह जगह हाई-वे बन्द होने औऱ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला नहीं लिया गया. साथ ही बरसात में यात्रा कम होने के साथ ट्रस्ट श्रद्धालुओं की जान जोखिम में नहीं डालना चाहता है, और ट्रस्ट की मानें तो 15 जून से 15 अगस्त तक बरसात के चलते यात्रा कम रहती है.
लेकिन आखिरकार भक्तों के लिए सरकार ने एक खुशखबरी का ऐलान कर दिया है। देवभूमि उत्तराखंड में एक जुलाई से चारधाम यात्रा का श्री गणेश होने जा रहा है। लेकिन शुरुआत में यह यात्रा उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए ही प्रारंभ की गई है।
साथ में जो भी श्रद्धालु यात्रा पर आएंगे, उन्हें दिक्कत होगी. क्योंकि हाईवे इस दौरान बाधित रहता है. श्रद्धालु कई जगह फंस जाते हैं ,औऱ उनकी जान माल को कोई दिक्कत न हो, इसलिए ट्रस्ट जल्दी यात्रा खोलने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. इस पर ट्रस्ट समीक्षा कर अगस्त में यात्रा खोलने का फैसला लेगा.