Breaking News

छात्र सभी ने किया राहुल व अखिलेश का जोरदार स्वागत

लखनऊ- सपा की लंबी उठक पटक के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन कर आगामी 2017 की चुनाव का बिगुल बजा चूका है । ऐसे में चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इस पुरे चुनाव में सपा की अगुआई कर रहे अखिलेश यादव की दीवानगी युवाओं के सर चढ़ कर बोल रही है ।
ऐसा ही नज़ारा राजधानी में राहुल गांधी व अखिलेश यादव की रोड शो में देखने को मिला जहाँ छात्र सभा के पदाधिकारियों ने किया दोनों  का जोरदार स्वागत किया । युवाओं ने सपा की रंग में रंगते हुए अपने पूरे शरीर पर मैं अखिलेश हु का टैटू बनवा रखा था ।  स्वागत में छात्र सभा के कौशल यादव छात्र सभा के महासचिव करुणेश द्विवेदी छात्र नेता त्रिशूलधारी सिंह की भी मौजूद रहे ।

About Samar Saleel

Check Also

चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्री की मौत, राजस्थान से अपने परिजनों के साथ थे पहुंचे

ऋषिकेश:  चारधाम यात्रा पर राजस्थान के कोटा जिले से अन्य तीर्थयात्रियों के साथ आए एक ...