Breaking News

Raazi : ट्रेलर रिलीज़,फिल्म देखने को सब होंगे राज़ी

आलिया भट्ट की फिल्म Raazi का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर देख आलिया के रोल की सभी प्रशंसा कर रहे। फिल्म जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी है।

सत्य घटना पर आधारित है ‘Raazi’

  • मेघना गुलजार की यह फिल्म एक बहादुर लड़की की कहानी है।
  • इस फिल्म में एक बार फिर से आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली रही है।
  • यह फिल्म एक जासूस पर बनी है ,जो पाकिस्तान में रहकर देश के लिए इंफॉर्मेशन जुटाता है।
  • यह फिल्म 11 मई को रिलीज़ होगी।
  • ट्रेलर के मुताबिक राजी फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है।
  • 8 अप्रैल को ‘राजी’ का प्री-ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

ट्रेलर की शुरुआत भारत-पाक तनाव से होती है. आलिया भट्ट एक भारतीय लड़की(सहमत) के किरदार में हैं। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर(विकी कौशल) से सिर्फ इसलिए करा देते हैं, ताकि वह वहां रहकर भारत के लिए जासूसी कर सके। यहां से सहमत की एक नई जिंदगी शुरू होती है. ट्रेलर में कई इमोशनल सीन भी हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

Happy Birthday Varun Dhawan: जब बास्केटबॉल कोर्ट पर दिल हार बैठे वरुण, जानें किसके लिए तेजी से धड़कने लगा दिल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर ...