Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत पीपीपी माॅडल पर संचालित राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत), मोहानरोड लखनऊ का भ्रमण किया गया।

वर्तमान में संस्था में 92 बालक 52 बालिकायें आवासित हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्वाती सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव (गृह), अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास सेवा, वी. हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, निदेशक, महिला कल्याण मनोज कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी, अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (पूर्वी), लखनऊ, केपी सिंह, पुनीत कुमार मिश्रा, आशुतोष सिंह, बी.एस. निरंजन, अनु सिंह, प्रेमवती, उप निदेशक, निदेशालय, महिला कल्याण, सर्वेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ सहित संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संस्था की बालिका रागिनी द्वारा मुख्यमंत्री को एकल पुष्प देकर स्वागत किया गया एवं देश-भक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात् बच्चों से संवाद किया गया और उन्हें आर्शीवचन दिया गया। साथ ही उपहार स्वरूप समस्त बच्चों को फलों की टोकरी, स्कूल बैग, किताबें, खिलौने, चाॅकलेट इत्यादि वितरण किया गया।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...