Breaking News

मुख्यमंत्री का आह्वान

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

कोरोना व लॉक डाउन ने सरकार विषम परिस्थितियां पैदा की है। सरकार इसके मुकाबले का लगातार प्रयास कर रही है। इसी के साथ समाज के सक्षम लोगों की भी जिम्मेदारी है। उनसे भी निर्बल वर्ग व जरूरतमंदों को राहत में योगदान की अपेक्षा रहती है। ऐसा लोग कर भी रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नाइन्टीन से उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर प्रदेशवासियों से आर्थिक सहायता का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड की धनराशि का उपयोग उपचार व बचाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें टेस्टिंग, एल वन, टू व थ्री अस्पतालों की स्थापना सुदृढ़ीकरण, लाॅजिस्टिक्स पीपीई किट, एन नाइंटी फाइव मास्क, वेंटिलेटर्स आदि की व्यवस्था शामिल है।

पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग की ओर से तिरपन करोड़ बीस लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ के लिए भेंट किया।

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...