Breaking News

मुख्य सचिव ने वन ब्लाॅक पुरसैनी में पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत एसजीपीजीआई के समीप ग्राम पुरसैनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सपत्नीक प्रतिभाग किया तथा पीपल का पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरसैनी वन ब्लाॅक में 07 हेक्टेयर क्षेत्र में 7700 पौधों का रोपण किया गया। रोपित सभी पौधे छः फुट से बड़े हैं।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 30 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिसमें से 25 करोड़ पौधे आज तथा शेष 05 करोड़ पौधे माह जुलाई, 2021 में ही रोपित किये जायेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जोकि कोविड प्रोटोकाॅल तथा उक्त के संबंध में जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न करा रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव वन एवं पर्यावरण आशीष तिवारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आदित्य कुमार, मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मण्डल आर.के. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डाॅ. रवि कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वन कर्मी आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व प्रातःकाल मुख्य सचिव आवास पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सपत्नीक आँवला का पौधा रोपित किया।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...