Breaking News

मानव तस्करी निरोधी विधेयक पर सरकार ने सुझाव मांगे

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मानव तस्करी (रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास) विधेयक, 2021 पर आम जनता से टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि ‘मानव तस्करी (रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास) विधेयक, 2021’ का मसौदा जारी कर दिया गया है। इसपर आम जनता और अन्य अपने सुझाव 14 जुलाई तक भेज सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि विधेयक का उद्देश्य व्यक्तियों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकना है। पीड़ितों के अधिकारों का संरक्षण करते हुए देखभाल, सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करना और उनके लिए एक सहायक कानूनी, आर्थिक और सामाजिक वातावरण तैयार करना भी विधेयक का मकसद है। इसके अलावा अपराधियों के लिए अभियोजन को सुनिश्चित करना शामिल है। अंतिम रूप देने के बाद विधेयक को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा और फिर अधिनियम बनने के लिए संसद के दोनों सदनों में रखा जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...