परियोजना के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कराया जाये पूर्ण : मनोज कुमार सिंह
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने मंगलवार को जेवर (Jewar) स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का स्थलीय निरीक्षण (Inspected) कर परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जेवर एयरपोर्ट न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यापार के नए अवसर भी सृजित करेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
बैठक के उपरांत मुख्य सचिव ने एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल भवन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पथवाया नाला एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL), टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIA) के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, कार्गो सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
जलशक्ति मंत्री ने किया स्पर व डैम्पनर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी/नोडल अधिकारी जेवर एयरपोर्ट शैलेंद्र कुमार भाटिया, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के विनायक पाई, डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।