Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर स्थित संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण किया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी डीके सिंह ने आज लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर स्थित संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया

पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्य सतर्कता अधिकारी, लखनऊ जंक्शन स्टेशन, संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक ने लॉबी में क्रियाशील लोको पायलट द्वारा डियूटी पर साइनिंग आन एवं साइनिंग ऑफ कियॉस्क मशीन पर ट्रेन संचालन संबंधी सभी आवश्यक इनपुट की जांच की तथा पाजिटिव श्वांस परीक्षण पंजिका, लोको पायलट आब्जर्वेशन पंजिका का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होनेे रनिंग स्टाफ शराब के नशे में है या नही “कॉन्टैक्टलेस ब्रेथ एनालाइज़र मशीन” द्वारा उपस्थित आन डियूटी स्टॉफ का औचक निरीक्षण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्य सतर्कता अधिकारी, लखनऊ जंक्शन स्टेशन, संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण

अध्यात्म और एडवेंचर के लिए डेवलप होगा छान पत्थर दरी जलप्रपात

इस दौरान उन्होंने मण्डल के महत्वपूर्ण रेल खण्डों पर सुरक्षित ट्रेन संचालन के दौरान आकलन करने वाले लोको निरीक्षकों और ट्रेन संचलन से जुड़े संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रेलवे बोर्ड द्वारा जारी संरक्षा निर्देशों, डियूटी मैनेजमेंट, काउंसिलिंग, रेस्ट व अवकाश संबंधित विषयों पर चर्चा की व अपने सुझाव प्रदान किये।

इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी) गोरखपुर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...