Breaking News

खेल-खेल में बच्चों ने खोद डाली जमीन, फिर जो हुआ जानकर हो जायेंगे हैरान…

अछल्दा/औरैया। जनपद के अछल्दा थानांतर्गत तुकपुर साजनपुर में गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने खेल-खेल में जमीन खोद दी। उसके बाद जो कुछ हुआ उसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।

हुआ यूं कि बच्चों को वहां जमीन के अंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ चांदी के सिक्के मिले, जिनपर 1835 और 1840 अंकित था।

देखते ही देखते यह सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राशिद अली बिधूना व क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बच्चों से सभी 30 सिक्के बरामद कर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राजेश चौहान ने कुछ मजदूरों को बुलाकर उस स्थान पर अलग-अलग स्थानों पर खोदाई भी करवाई, लेकिन वहां से अन्य कुछ सामान बरामद नहीं हुआ।

बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन के अंदर से मिट्टी के बर्तन में बच्चों को 30 सिक्के (चांदी धातु) मिले थे। जिनमें 27 सिक्के विक्टोरिया वर्ष 1840 तथा 3 सिक्के किंग वेलियम 1835 अंकित है। जिन्हें फिलहाल माल खाने जमा करवा दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...