रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
लॉक डाउन के कारण झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे बच्चे भी उदास है। वह बदलाव को देख रहे है, अभिभावक उन्हें बाहर खेलने से रोक रहे है, आस पास के बाजार बंद है, सन्नाटा है, लोग मास्क लगाए दिखते है।
उनके मन में भी नन्हें विचार उभरते होंगे। इसी बीच राहत कार्य संचालित करने वाले अभिषेक शुक्ला गोमती नगर के विशाल खण्ड में इन छोटे बच्चों को गिफ्ट भेंट करते है।
इसमें कई प्रकार के बिस्कुट है। इसे पाकर मासूम बच्चों के चेहरे खिल जाते है।