अमेरिका के बाद अब China ने भी हाफिज सईद को देश से बाहर निकालने के लिए कहा है। दरअसल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपने संगठन का नाम बदलकर दूसरा नाम रखने के मामले में उसकी पोल खुल गई है। जिससे अमेरिका के बाद अब चीन ने भी हाफिज को देश से बाहर निकालने के लिए कहा है।
China, संगठन का नाम बदलकर घटनाओं को दिया अंजाम
चीन ने कहा कि 9/11 के बाद हंगामा मचा तो हाफिज ने दुनिया को चकमा देने के लिए अपने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का नाम बदल दिया। जिसके बाद उसने संगठन का नया नाम जमात-उद-दावा रखा। भारत में मुंबई में 26/11 हमला के बाद भी वही काम किया गया। जिसमें संगठन जमात-उद-दावा का नाम बदलकर नया नाम तहरीक-ए-हुरमत-ए-रसूल रखा गया।
- जिसके बाद इस पर भी पाबंदी लगा दी गई, तो उसने एक नई राजनीतिक पार्टी ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ बना ली।
- जो इसके माध्यम से पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में जीत हासिलकर प्रधानमंत्री बनना चाहता था।
- लेकिन लश्कर के मुखिया हाफिज सई का मुखौटा खुलने के बाद अब कई सुराग निकलकर बाहर आ गये हैं।
यह खबर भी देखें—
South Korea: राष्ट्रपति मून ने किम से की मुलाकात