Breaking News

चीन ने अमेरिका के 11 राजनेताओं और कुछ संगठनों पर प्रतिबंध लगाया

हांगकांग में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के आरोप में चीन ने अमेरिका के 11 राजनेताओं और कुछ संगठनों के प्रमुखों के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की है.

यह प्रतिबंध किस तरह के होंगे, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है, उनमें सीनेटर मार्को रूबियो और टेड क्रूज के साथ ही प्रतिनिधि सभा के सदस्य क्रिस स्मिथ भी शामिल हैं. रूबियो, क्रूज और स्मिथ पर पिछले महीने ही बीजिंग यात्रा प्रतिबंध लगा चुका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने सोमवार को कहा, ‘इन 11 अमेरिकी राजनेताओं ने हांगकांग के मुद्दों को बेवजह का तूल दिया है.’ चीन ने पिछले महीने इस अर्ध स्वायत्त क्षेत्र में असहमति की आवाजों को दबाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया था.

अमेरिका ने हांगकांग और चीन के अधिकारियों के खिलाफ की थी कार्यवाही

बता दें कि चीन ने यह कदम अमेरिका की उस कार्यवाही के बाद उठाया है, जिसमें उसने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का हवाला देकर हांगकांग और चीन के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की थी.

जिन अन्य अमेरिकी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है, उनमें सीनेटर जोश हावले और टॉम कॉटन हैं. इसके अलावा प्रतिनिधि सभा के सदस्य क्रिस स्मिथ पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है. नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी एंड फ्रीडम हाउस सहित कई दूसरे संगठनों के प्रमुखों के खिलाफ भी प्रतिबंध की घोषणा की गई है.

गौरतलब है कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद वहां पर चीन के खिलाफ कुछ भी बोलना अपराध की श्रेणी में आ गया है और उसके लिए कड़े दंड का प्रावधान है. इसी प्रकार से हांगकांग में विदेशी गतिविधियां भी सीमित हो जाएंगी.

जानकारों का मानना है कि इससे वहां की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होगी. हांगकांग को सशर्त हस्तांतरण के समय से ही कई तरह की स्वतंत्र गतिविधियों के अधिकार प्राप्त हैं, जो चीन की मुख्य भूमि के लोगों को नहीं हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...