चाचौड़ा। नगर परिषद ने बीनागंज में नेशनल हाईवे किनारे Encroachment करने वालों का चालान काटा। दुकानदारों, हाथ ठेला, खोमचा, और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों के अतिक्रमण से जनता को काफी परेशानी होती थी। जिससे सड़क पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। अक्सर लोग दुर्घटनाओं के भी शिकार हो रहे थे। जिससे बढ़ती दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर परिषद को लोगों ने शिकायत की। नेशनल हाईवे किनारे बनी दुकानों के दुकानदारों की सह पर रोड पर अतिक्रमण कर दुकानों को बढ़ावा दिया जाता था।
- इन अतिक्रमणकारियों को अनुविभागीय अधिकारी नीरज शर्मा ने पहले ही दुकानों को हटाने के लिए सूचना दी।
- जिससे दो दिन तक मार्ग पर अतिक्रमण नहीं हुआ।
- उसके बाद पुन: अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया।
दोबारा Encroachment
पर होगी कानूनी कार्रवाई
नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज ने शनिवार को चालानी कार्रवाई की। जिसमें उन्होंने अतिक्रमणकारियों के चालान काटे। इस चलानी कार्यवाही में नगर परिषद ने 6000 की राशि एकत्रित की।
- नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नीतान ने अतिक्रमणकारियों को सख्त नोटिस भी दी।
- दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार