Breaking News

भील समाज ने धूमधाम से Shabari जयंती मनाई

माता शबरी की भक्ति किसी से छुपी नहीं है। जब भी बात मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आती है तो उनके भक्तों में माता Shabari  का नाम बड़े ही आदर पूर्वक लिया जाता है।
ऐसे में किसी भी समुदाय द्वारा ऐसे भक्तों का आदर करना अपने आप में ही सराहनीय कार्य है।

मनाई गयी Shabari जयंती

खबर बीनागंज के टोडी रोड पर स्थित शबरी आश्रम की है। जहाँ पर भील आदिवासी समाज के लोगो ने बड़े ही उल्लास के साथ Shabari jayanti मनाई।
ऐसे मौके पर ब्लॉक के सभी बड़े, छोटे, महिला, पुरुष, बच्चे, व भील आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले समुदाय के सभी लोगों ने मां शबरी की पूजा अर्चना की।
वहीँ समुदाय के लोगों ने माता शबरी की महाआरती  भी की ।
आरती के बाद भील समुदाय के लोगो ने अपने समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया।

समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज को सही दिशा में ले जाने के बारे में बताते हुए सभी नव युवकों का मार्गदर्शन भी किया।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल भी थे कार्यक्रम का हिस्सा

Bheel society celebrates Shabari jayanti-samar saleel

Bheel society celebrates Shabari jayanti-samar saleel

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भील समाज के वरिष्ठ लोगों को शबरी आश्रम जाकर माला पहनाया। वही दल के लोगों ने सभी समाज के लोगों को सम्मानित भी किया।

जिनमें नारायण सिंह भील अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह रामलाल व समाज के कई बरिष्ठ जनो शामिल थे ।

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी के बीच शबरी जयंती को प्रेमपूर्वक मनाया।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...