Breaking News

550वें गुरुपर्व के मौके पर सोमवार को दिल्ली में नगर कीर्तन, हरियाणा के लोग पहले जरुर पढ़ ले ये खबर

गुरु नानक देव जी के 550वें गुरुपर्व के मौका पर सोमवार को राजधानी दिल्ली में नगर कीर्तन निकाला जाएगा. इस दौरान नगर कीर्तन कई मार्गों से होकर गुजरेगा. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. इसके मद्देनजर नगर कीर्तन वाले मार्ग पर कई जगह पर यातायात परिवर्तित रहेगा. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सोमवार को नगर कीर्तन वाले मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी है.

यातायात पुलिस के एडिशनल सीपी एके सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा. यह प्रातः काल 10 बजे प्रारम्भ होकर रात 9 बजे जीटी करनाल रोड स्थित गुरुद्वारा नानक प्याऊ पर खत्म होगा. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. नगर कीर्तन शीशगंज गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर कोडियापुल, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली, लाहौरी गेट चौक, कुतुब रोड, आजाद मार्केट, रोशनआरा रोड, शक्ति नगर चौक होते हुए गुरुद्वारा नानक पांडू साहिब पर खत्म होगा. इसकी वजह से इन मार्गों पर यातायात परिवर्तित रहेगा.

यातायात पुलिस ने मुख्य तौर पर 23 स्थानों पर यातायात परिवर्तित किया है. इसमें सुभाष मार्ग-लाल किला क्रासिंग, टाउन हाल, अजमेरी गेट, रानी झांसी रोड, फैज रोड, मोरी गेट चौक, नागिया पार्क रोड, रूप नगर चौक, आजादपुर क्रासिंग व परेड ग्राउंड टी प्वाइंट प्रमुख हैं.

गुरु पर्व पर बंद रहेगा सदर बाजार

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव और गंगा स्नान के मौका पर 12 नवंबर को हिंदुस्तान के बड़े बाजारों में से एक सदर मार्केट बंद रहेगा. इस बारे में कुतुब रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव व फेडरेशन ऑफ सदर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को नगर कीर्तन के स्वागत में मार्केट में जगह-जगह पर मंच लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...