दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय का आवंटन यह कहते हुए रद्द कर दिया कि यह नियमों का ‘‘स्पष्ट उल्लंघन’’ है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी की जमीन पर केन्द्र का अधिकार है। उपराज्यपाल कार्यालय से जुड़े सू़त्रों ने बताया कि बैजल ने इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग से राय मांगी थी, जिसने कहा कि ‘‘आवास का आावंटन नियमों का उल्लंघन करके किया गया था।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा आप को आवास आवंटन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है क्योंकि दिल्ली में जमीन पर केन्द्र का अधिकार है। गौरतलब है कि आवास आवंटन उन ‘‘अनियमितताओं’’ में से एक है जिसका जिक्र शुंगलु समिति ने अपनी रिपोर्ट में किया है। केजरीवाल ने नांगलोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनको और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को सीबीआई के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।
Tags aap allocation canceled delhi arvind kejariwal office
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...