Breaking News

CJA की Google Meet, UP, MP and Maharashtra के साथियों ने लिया हिस्सा

फतेहपुर। कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CAJ) की गूगल मीट (Google Meet) में संगठन का विस्तार, सदस्यता पर जोर एवं मीडिया कार्यशाला पर चर्चा हुई। कार्यशाला को संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी (Piyush Tripathi) के साथ ही विभिन्न प्रदेश के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने संबोधित किया है।

रविवार को पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा मीटिंग का संचालन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा करते हुए संगठन को समूचे देश में विस्तार करने का जोर दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता का हुनर भी सिखाया।

मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने भी भी पत्रकारिता की कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की बात कही जिसका समर्थन महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दानिश आज़मी एवं उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भी समर्थन किया। दानिश आज़मी ने सीनियरों से सीखने की बात कही है तथा शहंशाह आब्दी ने पत्रकार उत्पीड़न एवं उसके समाधान पर चर्चा की है।

वक्ताओं ने संगठन विस्तार के साथ ही पत्रकारिता हित एवं आमजन के हितों में भी संगठन के पदाधिकारियों से कार्य करने की अपील की है। राज्य सलाहकार समिति, उत्तर प्रदेश इकाई के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह ने कम शब्दों में दागी और बागी लोगों से बचकर काम करने की बात कही है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव कुमार मौर्या, फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली, फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, कानपुर महानगर सचिव आदित्य शर्मा (पंकज), प्रयागराज जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रयागराज मीडिया प्रभारी ईश्वर्दीन साहू, फतेहपुर जिला सचिव धीर सिंह यादव, फतेहपुर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, बिन्दकी तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के साथ ही प्रयागराज से सोनू विश्वकर्मा, इमाम अहमद, फतेहपुर से सुशीला सिंह, शारिब कमर अज़मी सहित दर्जनों की तादाद में कलमकारों ने हिस्सा लिया। मीटिंग वक्ताओं ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ घोषित करने, मीडिया आयोग के गठन करने के साथ ही पत्रकार मानदेय, पत्रकार पेंशन, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार भवन, मीडिया सम्मान निधि जैसी योजना लागू किए जाने की मांग की।

About reporter

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर से खौफ के साये में पाकिस्तान; चीन की मदद से कर रहा परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण

पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक खौफ में है। ...