स्कूल पहुंचने और स्कूल से घर पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर का सफर तय करने वाली छात्रा शताक्षी तिवारी ने जो कर दिया उस पर पूरे परिवार, राज्य को मान है। जी हां, तिवारी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया है। तिवारी ने 500 में से 490 अंक हासिल किए। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंड़ में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा तिवारी के घर से स्कूल 20 किमी दूर था। इस तरह से शताक्षी स्कूल आने और जाने में 40 किमी की दूरी तय करती थी।
शताक्षी देहरादून में आईआईटी की तैयारी कर रही हैं। शताक्षी बताती है कि पढ़ाई के लिए उनकी इस मेहनत में उनको पूरे परिवार का सहयोग मिला है। शताक्षी की मां सुनीता तिवारी कंडीसौड़ में हेल्थ सुपरवाइजर हैं जबकि पिता अनूप तिवारी इंजीनियर हैं। शताक्षी का कहना है कि वो आईआईटी में प्रोफेसर बनना चाहती हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्र-छात्रों ने हाई स स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।