Breaking News

आपसी विवाद में नवीं बटालियन के जवान ने साथियों पर चलायी गोलियां, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के आमदई घाटी शिविर में नवीं बटालियन के जवानों के बीच विवाद के चलते गोलियां चल गयीं, जिसमें दो की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात की इस घटना के सिलसिले में एक आरोपी जवान को हिरासत में लिया गया है.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि आमदई घाटी में नवीं बटालियन के कैंप में कल देर रात जवानों के बीच विवाद के चलते छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स के सहायक प्लाटून कमांडेट घनश्याम कुमेटी ने अपने तीन साथियों पर सर्विस रायफल से गोलीबारी की. इस वजह से प्लाटून कमांडेंट विदेश्वर साहनी तथा हवलदार रामेश्वर साहू की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं आरक्षक लच्छूराम प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सुंदरराज ने बताया कि आरोपी सहायक कमांडेट घनश्याम कुमेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घायल जवान लच्छूराम प्रेमी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. विंदेश्वर साहनी जशपुर जिले का निवासी है, वहीं रामेश्वर साहू कांकेर जिले के चारामा का निवासी है. शव परीक्षण के बाद उनके गृहग्राम रवाना भेजे जाएंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

दोषियों की सजा माफ कराने के लिए झूठे बयान दे रहे अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हमारा विश्वास हिल गया

नई दिल्ली:  दोषियों की सजा माफी और समय से पहले रिहाई कराने के लिए अधिवक्ता ...