Breaking News

बरेका में स्वच्छता अभियान जारी

वाराणसी। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ के मार्गदर्शन एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा के नेतृत्वे में एवं बरेका संरक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज बरेका स्थित रविंद्र नाथ टैगोर पार्क एवं कुंड की विशेष साफ-सफाई की गयी। अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्वच्छता श्रमदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ और मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा ने कुंड में जमी हुयी शैवाल, जलकुंभी एवं प्लास्टिक कचरा निकाल कर विशेष रूप से कुंड की साफ-सफाई की। अधिकारियों ने भविष्य में भी लगातार साफ-सफाई रखने के प्रति कर्मचारियों एवं जन समुदाय को प्रेरित किया।

स्वच्छता श्रमदान में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ , मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सर्विस एंड इंजीनियर सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एस.के. सिंह, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी उमा शंकर श्रीवास्तव, कार्य प्रबन्धक ए.के. सिंह एवं जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अलावा काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...