Breaking News

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, 642 अंक गिरा Sensex

शेयर मार्केट आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 642.22 अंकों की गिरावट के साथ 36,481.09  निफ्टी 185.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ. आज एक समय सेंसेक्स 662 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 36500 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

आज शेयर मार्केट पर कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को भी दबाव नजर आया. आज बैंकिंग, ऑटो, मेटल  आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. रुपया भी डॉलर के मुकाबले 71.88 के स्तर पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स में हीरो मोटो कॉर्प 4.4 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.75 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ऑटो बजाज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति, एचडीएफसी  भारती एयरटेल में 2 से 3 प्रतिशत की गिरावट देखते को मिली. वेदांता, गेल, टाइटन, एशियन पेंट्स  यस बैंक के शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिली.

देश के शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की मजबूत आरंभ हुई लेकिन कुछ ही मिनटों के कारोबार के बाद इसमें गिरावट का रुख दर्ज किया गया. प्रातः काल 9.51 बजे सेंसेक्स 124.13 अंक फिसलकर 36,999.18 पर कारोबार करते देखा गया. अभी सेंसेक्स 296.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,826.56  निफ्टी 86.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,917.35 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स प्रातः काल 46.15 अंकों की गिरावट के साथ 37,169.46 पर  निफ्टी 3.4 अंकों की छोटी कमजोरी के साथ 11,000.10 पर खुला.

आज हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. आज वैश्विक स्तर पर कच्चे ऑयल की कीमतों में तेजी आई जिसका प्रभाव घरेलू शेयर मार्केट पर नजर आया. इसके कारण ऑयल एवं गैस कंपनियों के शेयर में आज गिरावट देखी गई. आज सेंसेक्स 261.68 अंकों की गिरावट के साथ 37,123.31  निफ्टी 72.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,003.50 के स्तर पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...