Breaking News

बारिश ने बढाई आम लोगों की मुश्किले प्याज की कीमतों ने किया परेशान, जानिये आज का रेट

देश में हुई बारिश  केन्द्र सरकार की धारा 370 पर नीति की वजह से आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. आम लोग पहले से पेट्रोल  डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. अब रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली प्याज की कीमतों से परेशान हो गए हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि यह कीमतें उस वक्त बढ़ी हैं जब देश में पितृ पक्ष चल रहा है. जब देश के प्याज का प्रयोग कम होता है  कीमतें कम होती है. लेकिन एक सप्ताह में प्याज की कीमतों ने 10 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है.

देश की राजधानी में प्याज कीमतों में इजाफा
देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की आवक घटने से फिर कीमतों में लगातार इजाफा होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी की आजादपुर मंडी में सोमवार को पिछले हफ्ते के मुकाबले प्याज के दाम में 10 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई. आजादपुर मंडी एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को प्याज का भाव 20-37.50 रुपए प्रति किलो था, जबकि एक हफ्ते पहले 9 सितंबर को आजादपुर मंडी में प्याज का भाव 10-28.75 रुपए प्रति किलो था. आजादपुर मंडी के कारोबारी  ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले चार दिनों में प्याज का दाम ज्यादा बढ़ा है. हालांकि उनके अनुसार, सोमवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 20 रुपये से लेकर 35 रुपये प्रति किलो था.

मध्यप्रदेश में बारिश बनी वजह
व्यापारियों की मानें तो मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण इन दिनों प्याज की आवक बाधित हो गई है. उन्होंने बताया कि दाम बढऩे की मुख्य वजह मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश है जिसके कारण आवक बहुत कम हो रही है. आंकड़ों की मानें तो सोमवार को मंडी में महज 50 ट्रक प्याज की आवक रही, जबकि खपत तकरीबन 75 ट्रक प्रतिदिन है. व्यापारियों के अनुसार, मांग के मुकाबले आपूर्ति में तकरीबन 500 टन की कमी है, जिसके कारण कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है.

पाकिस्तानी प्याज पर भी बैन
वहीं दूसरी ओर जब देश में प्याज का संकट आया है, तब-तब पाकिस्तानी प्याज ने सहारा दिया है. जिसकी वजह से कीमतें भी स्थिर रहती है. लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाक से हिंदुस्तान के संबंध बहुत ज्यादा तल्ख हो गए हैं. वहीं हिंदुस्तान ने भी पाक से प्याज खरीदने को लेकर कठोर कदम उठा लिए हैं. 2000 2000 टन प्याज का आयात करने के लिए निविदा जारी की है. जिसमें उन्होंने पाक को बैन कर दिया है. यानी अब पाकिस्तानी प्याज खाने को नहीं मिलेगी. जिसकी वजह प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...