Breaking News

CM: सांसद और विधायक पहुंचाये सरकार की जनता तक योजनाएं

CM योगी आदित्यनाथ ने सांसदों और विधायकों को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए गो​रखपुर में रविवार को बैठक की। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कराने के लिए जोर दिया। सीएम योगी ने गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा और सहयोगी दलों के जन प्रतिनिधियों से राज्य सरकार के एक वर्ष और केंद्र सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए कामकाज की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली। इसके साथ बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। जिनका लाभ उन तक पहुंचे।

CM योगी ने 25 करोड़ की लागत से गोरखपुर मंडल में सड़क बनाने का मांगा प्रस्ताव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के हर लोकसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव मांगने के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले पात्र लाभार्थियों के साथ बैठक व सम्मेलन कर उनको अपने साथ जोडऩे का आह्वान किया। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके।

सहयोगी दल भी बैठक में रहे शामिल

सीएम योगी की बैठक में भाजपा के सहयोगी दल भासपा व अपना दल एस भी शामिल रहे। गोरखपुर मण्डल, बस्ती मण्डल, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिला मिलाकर कुल 11 जिले आते हैं। इन जिलों में 62 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...