देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 90805 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 42.04 लाख हो गया है.
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवरी की दर अभी 77.3 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक कुल 32,50,429 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 69564 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण 71642 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु की दर 1.70 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 1016 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है.
वहीं आईसीएमआर के अनुसार रविवार को देशभर में 7.20 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गये हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.95 करोड़ को पार कर चुका है.