Breaking News

बिहार: बाढ़ प्रभावित जिलों का सीएम नीतीश कुमार ने किया दौरा, लगातार कर रहे सर्वेक्षण

 बिहार में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को वह कटिहार जाएंगे. यहां बरारी विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से वह निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा बरारी प्रखंड क्षेत्र के बीएम कॉलेज में संचालित सामुदायिक भोजनालय का भी निरीक्षण करेंगे.

लोग घर छोड़कर सुरक्षित पर शरण ले चुके हैं. वहीं, फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. गंडक, पुनपुन, कोसी के बाद अब गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है.

इसके पहले मुख्यमंत्री ने आरा और सारण जिले का भी जायजा लिया था. बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली थी. निरीक्षण कर वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की हुई क्षति का ठीक से आकलन कराएं.  राहत और बचाव कार्य तेजी से करें ताकि लोगों की त्वरित सहायता हो सके.

 

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...