Breaking News

सीएम योगी ने अटल घाट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को शहर आ रहे हैं, उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी पकड़ चुकी हैं। इन्हें परखने के लिए शनिवार अपराह्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अब तक क्या तैयारियां हुईं और गंगा की क्या स्थिति है, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट धरातल पर कितना उतरे आदि बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद वह गंगा किनारे अटल घाट पहुंचे, जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां से वह विशेष स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के गंगा नदी का जायजा लेने निकले। उन्होंने नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा तैयारी, नालों को टैप करने, टेनरियों से प्रदूषण, सीवरेज नेटवर्क के काम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। अटल घाट से स्टीमर पर सवार होकर मुख्यमंत्री ने गंगा में गिर रहे नाले का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह झांसी के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार से ही अफसर गंगा में गिरने वाले चोर नालों को भी बंद करने की कवायद में जुटे रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...