लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल की कक्षा-12 की प्रतिभाशाली छात्रा लवीना रामचंदानी को उत्कृष्ट लेखन व रचनात्मक वैश्विक दृष्टिकोण हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
लवीना ने कैम्ब्रिज सेन्टर फॉर इण्टरनेशनल रिसर्च के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कैम्ब्रिज री-थिंक निबन्ध प्रतियोगिता-2024 में बियोण्ड क्लाइमेट चेन्ज: सेविंग द फ्यूचर विषय पर लिखित निबन्ध में आदर्श विश्व व्यवस्था की रूपरेखा प्रदर्शित करने के साथ ही पर्यावरण जैसी वैश्विक समस्याओं के रचनात्मक समाधान भी सुझाये, जिसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एमआईटी एवं कई अन्य आईवी लीग विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों द्वारा चार राउण्ड की समीक्षा के उपरान्त सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों में शामिल कर सम्मानित किया गया।
👉🏼लोकतंत्र सेनानियों के पात्र आश्रितों को निःशुल्क यात्रा करायेगा परिवहन निगम -दयाशंकर सिंह
सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस की इस होनहार छात्रा की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों के 4200 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने रचनात्मक विचार व्यक्त किये तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस छात्रा लवीना के लेखन को अत्यन्त उत्कृष्ट आँका गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने लवीना के विश्वव्यापी, मानवीय एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।