Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में सीएमएस छात्र को विश्व में प्रथम रैंक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के छात्र प्रथीथ उपाध्याय ने इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया।

👉🏼सीएमएस संस्थापक डॉ भारती गांधी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की

अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में सीएमएस छात्र को विश्व में प्रथम रैंक

इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने विज्ञान विषय में 60 में से 60 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व व वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु प्रथीथ को आयोजकों द्वारा इण्टरनेशनल गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 50,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

👉🏼सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में श्रीजेश-हरमन, सविता पूनिया भी जीत सकती हैं कई अवॉर्ड

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय के इस होनहार छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो छात्रों में निहित प्रतिभा को निखारने व संवारने में सतत् प्रयासरत हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...