Breaking News

सीएमएस संस्थापक डॉ भारती गांधी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने आज राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर सीएमएस की शिक्षा पद्धति से अवगत कराया। इस मुलाकात में सीएमएस की एकेडमिक एडवाइजर डा सुनीता गांधी एवं सीएमएस के इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड शिशिर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सीएमएस संस्थापक डॉ भारती गांधी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की

इस अवसर पर डा भारती गांधी ने महामहिम राज्यपाल को श्री राम दरबार का मॉडल भेंट करते हुए कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने को सतत् संकल्पित हैं।

👉🏼अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में सीएमएस छात्र को विश्व में प्रथम रैंक

सीएमएस का मानना है कि भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाकर ही रामराज्य की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। मुलाकात के उपरान्त शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल से बहुत अच्छी मुलाकात हुई।

👉🏼कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हुए टेनिस खिलाड़ी नोवाक, 2018 के बाद जीते 12 ग्रैंड स्लैम खिताब

डा भारती गांधी ने राज्यपाल को होली की बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति स्थापना में सीएमएस के प्रयासों की सराहना की।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...