लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की नर्सरी की प्रतिभाशाली छात्रा आइजा फातिमा ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित राइम एण्ड पोएट्री प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था एशियन किड्स के तत्वावधान में आयोजित हुई।
सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस चैक कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी एवं नैसर्गिक बाल सुलभ प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रथम पुरष्कृत छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।