इटावा. हज़रत मोतीझील वाले सैय्यद बाबा का दो रोज़ा सालाना उर्स आज से शुरू हो गया। उर्स के संयोजक अरशद मंसूर व ज़फर मंसूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को बाद नमाज़े फजिर कुरान खुआनी, रात बाद नमाज़े ईशा जश्ने ईद मीलादुन्नबी,महफिले समा कव्वाली होगी।
24 मई को सुबह 8 बजे महफिले रंग,11 बजे कुल शरीफ और प्रसाद वितरित होगा। उर्स में इरफान निजामी कव्वाल कम्हरिया शरीफ मौहदा हमीरपुर, इकराम पेंटर वारसी कव्वाल फिरोजाबाद कलाम पेश करेंगे। उर्स के संयोजक ने शहर वासियों से उर्स मुबारक में पहुँचने की अपील की।
रिपोर्ट: मो0 अनीश