Breaking News

सीएमएस छात्र ‘बिहार सिविल सर्विस परीक्षा’ में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के छात्र अमित गुप्ता ने बिहार सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अमित गुप्ता का चयन रेवेन्यू आफीसर के पद पर हुआ है। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अमित की सफलता पर उन्हें आशीर्वाद व सीएमएस महानगर की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सी.एम.एस. का यह होनहार छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही आदर्श समाज की संरचना में अपना रचनात्मक योगदान देंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से मिले प्रेरणादायी विचारों व विद्यालय के वातावरण को दिया है। यह बड़े गर्व की बात है कि बिहार पीसीएस की प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस के मेधावी छात्र ने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन से लखनऊ का नाम रोशन किया है।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...