Breaking News

‘ओपेन डे समारोह’ पर सीएमएस छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ. सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस में ‘ओपेन डे समारोह’ को छात्रों,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर विद्यालय के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय के सूत्रवाक्य ”प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है“ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रदर्शित किया।

समारोह में नन्हें-मुन्हें बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए अनेक शैक्षिक एवं खेल प्रतियोगितायें आयोजित किया गया था इसके साथ ही साइन्स, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता एवं कला-कौशल का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल कैम्पस में आए हुए अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। इसके अलावा विद्यलाय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रोबोटिक डिस्प्ले व क्लासरूम एक्टिविटी ने भी दर्शकों को खूब लुभाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई प्रकार झूले, छोटी रेलगाड़ी आदि लगाये गये जिनका बच्चों ने खूब आनन्द उठाया।

सीएमएस चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने इस अवसर पर अभिभावकों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि ”ओपेन डे समारोह“ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल व अभिभावकों की दूरी समाप्त करने के साथ ही साथ प्रत्येक छात्र को तेजस्वी बनाना है। ताकि वह मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं गौरव बने। श्रीमती बेदी ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें, इसके लिए हम छात्रों भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा देते हैं।

सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रोजमर्रा की दिनचर्या में एक नया उल्लास व उमंग भरते हैं,साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। यदि हमने बच्चे में दया, क्षमा, सच्चाई, ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भाव नहीं डालें तो वह एक पेड़ के समान होगा, जिसमें पत्तियां तो हैं किन्तु जड़ कमजोर है। ऐसे पेड़ में फूल और फल नहीं टिकेंगे। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

तीन दिन के अभियान में अब तक 2751 ई-रिक्शा सीज, 9022 ई-रिक्शा का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन ...