Breaking News

कैशलेस चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बहराइच. उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को असाध्य एवं आपातकालीन बीमारियों में राज्य सरकार द्वारा अनुबन्धित सीसीएचएस सभी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि जनपद में 64 आहरण वितरण अधिकारियों में से 63 आहरण वितरण अधिकारियों का योजनान्तर्गत पंजीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है।

श्री सिंह ने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का पंजीकरण का कार्य अविलम्ब पुरा करा दें। उन्होंने योजनान्तर्गत समस्त विभागों के कर्मचारियों का समय से पंजीकरण कराये जाने के उद्देश्य से विकास से सम्बन्धित विभागों के लिए जिला विकास अधिकारी, पुलिस सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तथा शेष अन्य विभागों के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। जबकि पेंशनर्स के समय से पंजीकरण के लिए मुख्य कोषाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, सीओ सीटी विजय शंकर मिश्रा, सीएमओ डा. अरूण लाल, सीएमएस (पुरूष) डा. डीके सिंह, सीएमएस (महिला) डा. मधु गैरोला, मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र सहित अन्य आहरण वितरण अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...