Breaking News

तैराकी प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 16 पदक जीते

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने सीआईससीई यूपी एवं यूके रीजनल स्विमिंग कम्पटीशन में 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत कुल 16 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में किया गया।

शिवाजी के सेनापतियों के वंशजों ने शुरू की गरुड़ झेप यात्रा, आगरा से राजगढ़ तक 1253 किमी की होगी

इस प्रतियोगिता में सीएमएस चौक कैम्पस के छात्र अभि श्रीवास्तव ने 4 गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर व्योम ने 1 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत 3 मेडल अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा सिद्ध की है।

तैराकी प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 16 पदक जीते

इसी प्रकार अता अब्बास ने 2 सिल्वर मेडल, सानिया मसूद ने 2 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मेडल, सिद्धार्थ रावत ने 1 सिल्वर मेडल जबकि पावनी, वैष्णवी पाल एवं जानवी खन्ना ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया है।

‘हम आईएमएफ के साथ अपना सहयोग बढ़ाने के लिए और तरीके तलाशने को तैयार’, गीता गोपीनाथ से मिल बोलीं सीतारमण

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने सर्वाधिक 16 मेडल जीतकर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...