सीमा विवाद (Border Dispute) को लेकर भारत के खिलाफ कई बार आक्रामक बयान देने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के सुर में नरमी आ गई है। ओली ने कहा है कि भारत (India) के साथ जो समस्याएं थीं उनका उन्होंने ‘समाधान’ कर लिया है। समझा जाता है कि ओली के इस बयान के बाद नेपाल (Nepal) में राजनीतिक बहस तेज हो सकती है।
केपी ओली ने इस बात को माना कि दोनों पड़ोसियों के बीच गलतफहमियां हो गई थीं. हालांकि, उन्होंने उन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा नहीं की. ओली ने पिछले महीने एक टेलीविजन संबधोन में कहा था कि भारत के साथ सीमा विवाद का कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से ऐतिहासिक समझौतों, नक्शे और तथ्यात्मक मसौदों के आधार पर सुलझा लिया जाएगा.
पिछले वर्ष नेपाल को भीषण भूकंप का सामना करना पड़ा। इससे तबाही नेपाल में हुई लेकिन तकलीफ भारत को भी हुई। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति नेपाल की संपन्नता का सहज मार्ग बन सकती है। यह बात भी स्पष्ट है कि नेपाल की स्थिरता से भारत की सुरक्षा जुड़ी हुई है।