Breaking News

‘सर्वधर्म समभाव ‘वसुधैव कुटुम्बकम् एवं ‘जय जगत’ का संदेश देगी सीएमएस झांकी

लखनऊ। ‘परमपिता है एक, विश्व परिवार हमारा है’ की भावना से लबरेज सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झांकी गणतन्त्र दिवस परेड में जनमानस को ‘सर्वधर्म समभाव’, ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ एवं ‘जय जगत’ का संदेश देगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची

‘सर्वधर्म समभाव ‘वसुधैव कुटुम्बकम् एवं ‘जय जगत’ का संदेश देगी सीएमएस झांकी

चारबाग में रवीन्द्रालय स्थित झांकी स्थल पर आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह झांकी पत्रकारों को दिखाई गई। इस अवसर पर झांकी के विभिन्न पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराते हुए सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने बताया कि यह झांकी समाज में खुशहाली व समृद्धि का संदेश प्रसारित कर रही है एवं एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द पर आधारित विश्व व्यवस्था की प्रेरणा दे रही है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गणतन्त्र दिवस परेड में सीएमएस की यह झांकी जनमानस के विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रो किंगडन ने कहा कि सीएमएस की यह झांकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे एक उद्देश्य है कि धार्मिक एकता व सामाजिक एकता मानवता के विकास की धुरी है।

ऐसे में सीएमएस की यह झांकी प्रेम, प्यार, सहयोग, सौहार्द व भाईचारा से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान करती है और इस धरती पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती है। झांकी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए प्रो किंगडन ने बताया कि सीएमएस की झाँकी चार भागों में हैं और सभी भाग अनूठे ढंग से ‘विश्व एक परिवार’ का संदेश दे रहे हैं।

प्रथम भाग में एक ग्लोब के ऊपर प्रभु श्रीराम, महात्मा बुद्ध, ईसा मसीह, मोहम्मद साहब, गुरू नानक देव एवं बहाउल्लाह आदि विभिन्न धर्मावतारों को प्रदर्शित करते हुए संदेश दिया गया है कि सभी धर्मों का स्रोत एक ही परमपिता परमात्मा है। झांकी के द्वितीय भाग मं अनेकता में एकता प्रदर्शित करते हुए एक ही छत के नीचे मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा, बौद्ध विहार, बहाई मन्दिर आदि विभिन्न पूजा स्थल दिखाये गये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

फिट और हेल्दी रहने के लिए इन 3 आसान तरीकों को अपनाएं, सेहत बनी रहेगी बेहतरीन

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आजकल बीमारियां बढ़ती ही जा रही है। ...